Happy Krishna Janmashtami 2024 Hindi Shayari, Wishes: जय कन्हैया लाल की…इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


Happy Krishna Janmashtami 2024 Hindi Shayari

Happy Krishna Janmashtami 2024 Shayari, Wishes, Images, Quotes, Status, Massage, Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh Shayari in Hindi: यहां हम आपके लिए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दे सकते हैं।

Happy Krishna Janmashtami 2024 Shayari, Wishes, Images, Quotes, Status, Massage in Hindi: पौराणिक कथाओं के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु ने कंस का अंत करने के लिए कृष्ण रूप में धरती पर जन्म लिया था। तभी से इस खास तिथि को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी अधिकतर जगहों पर 26 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में यहां हम आपके लिए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दे सकते हैं।

जन्माष्टमी पर भेजें ये भक्तिमय मैसेज-

  1. ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
    राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे
    ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे।।

2. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

3. देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी।।

4. बंसी की धुन पर सबके दुख वो हरता है,
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है।

5. आपके द्वार पर ठाकुर जी आएं,
आपका आंगन सदा खुशियों से महकता रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को, हम सब का प्रणाम।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

7. मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर, वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला, वो मुरली मनोहर आने वाला है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

8. माखन चोर नंद किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

8. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी।

9. राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

10. कृष्ण की भक्ति और प्रेम से दिल को सजाएं,
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जीवन को खुशियों से भर जाएं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!11. कृष्ण का रास, राधा का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

12. वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्॥
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

13. मन्दं हसन्तं प्रभया लसन्तं जनस्य चित्तं सततं हरन्तम्।
वेणुं नितान्तं मधु वादयन्तं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि॥
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

14. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

15. हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा।

16. राधा की भक्ति, मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास!

17. माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

18. माखन चोर नंदकिशोर कान्हा के जन्मदिन की अपनी शान,
सब के प्यारे कृष्णा दुलारे हैं हम सबके प्राण
जय श्री कृष्णा!

19. गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

20. कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

21. यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,
हम भूलनहार , वो पालनहार
हरे कृष्णा!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

22. माखन का कटोरा , मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधे की उम्मीद , कन्हैया को प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्याेहार।

23. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।

24. माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

25. राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जन्‍माष्टमी का दिन खास।

26. राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!

27. मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

28. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Janmashtami Ki Shubhkamnae

29. कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम।

30. मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!

31. चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो है जान
यशोदा का है वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान।

32. राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

33. राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

34. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं!
Jai Shri Krishna

35. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


Like it? Share with your friends!

0
31 shares

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
Nefeblog

Newbie

Learn, Earn & Grow, and thrive with Nefeblog's diverse community. Nefeblog is a free blogging website where you can read blogs to gain Knowledge and also Write Free Blog for backlinks & your Financial Gains.

0 Comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Video
Youtube and Vimeo Embeds